वाहन जांच में करीब सवा दो लाख का लगा फाइन
मशरक (धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट): छपरा जिले के मशरक प्रखंड के एस एच 90 एवम 73 पर मशरक से तरैया जाने वाली चौक पर आज तड़के सारण डीटीओ जनार्धन प्रसाद व एम भी आई संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया। आज के इस अभियान में मुख्य रूप से गाड़ी के कागजात, फिटनेश, परमिट इत्यादि जांच किया गया। कई गाड़ियों के जांच करने के दौरान मात्र 3 गाड़ियों के ही कागजात और फिटनैस सही पाया गया।
वे गाड़ियां जिनके कागजात सही नहीं थे या उनके पास फिटनेस प्रमाण पत्र भी नहीं था, उन सभी से फाईन लिया गया जानकारी के अनुसार करीब 2 लाख 22 हजार 500 सौ फाइन काटा गया। सारण डीटीओ जनार्धन प्रसाद ने कहा कि रोड पर जितनी कमर्सिअल गाड़िया चल रहीं है उन सभी का परमिट, कागजात पौलुशन चेक किया जा रहा है। कुछ गाड़ी वाले तो जांच अभियान देखकर ही गाड़ी लेकर भागने लगे। परंतु उन्हें भी पकड़ा गया। इस मौके पर सब इंस्पेक्टर अंजनी कुमार पाठक सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।