भावी जिला परिषद प्रत्याशी नीतू कुमारी व उनके भैसुर रविंदर राय ने अपने क्षेत्र के जनता के नाम दिया संदेश
मशरक (धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट): मशरक प्रखंड क्षेत्र के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 28 पश्चिमी भाग 2 के जिला परिषद सदस्या प्रत्याशी नीतू कुमारी एवम उनके भसुर रविंदर राय ने मशरक पश्चिमी भाग 2 के जनता जनार्धन को मीडिया के माध्यम से संदेश दिया। भावी जिला परिषद प्रत्याशी नीतू कुमारी व भैसुर रविंदर राय ने कहा कि क्षेत्र में जनता का अपार समर्थन मिल रहा ह। जितने के बाद जिला परिषद क्षेत्र अंतर्गत जो भी कार्य होंगे उसका सर्वप्रथम मुआयना करेंगे उसके बाद जिस क्षेत्र का काम अधूरा होगा, उसको ग्रामीण जनता के समक्ष कमिटी बनाकर विकास करने का करेंगे। इन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य एवम रोजगार के क्षेत्र में भी काम करेंगे।