परसा का पोखरा का होगा सौंदर्यीकरण
एकमा/बिहार(संवाददाता राजीव सिंह): छपरा जिले के एकमा प्रखंड के पारसा उतरी पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी गणेश महतो ने संवाददाताओं को एक भेंट वार्ता में जानकारी दिया कि जीत के बाद हम निश्चित रूप से पोखरा का सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दिया कि पारसा में एक कन्या उच्च विद्यालय का निर्माण भी कराएंगे। पहले पारसा से पीतल तांबा इत्यादि का बर्तन दूसरे राज्यों में जाता था।आज यहां की स्थिति दयनीय हो चुकी है। सब कुछ बंद होने के बाद यहां के लोग भूखमरी के कगार पर है।
पूर्व विधायक तथा निर्दलीय प्रत्याशी मनोज कुमार शर्मा ने भी कहा कि इस बार हम सभी लोग भावी मुखिया प्रत्याशी गणेश महतो को भारी मतों से विजयी बनाएंगे। वहां उपस्थित लक्षमण पटेल ने भी कहा कि इस बार भारी मतों से विजयी बनाने के लिए हम सभी संकल्पित है। वही उपस्थित ग्रामीण भगवान यादव ने कहा कि छठ घाट पर नाला का पानी गिर रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से इस पर अविलंब रोक लगाने की मांग की है।
उक्त मौके पर प्रेम कुमार, राजू गुप्ता, सुनील राय, जितन राम, मोहन पटेल, ललन साह, वीरेन्द्र सोनी इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।