बोलेरो के धक्के से एक की मौत
मांझी बिहार (संवाददाता वीरेश सिंह): छपरा जिले के माँझी थाना क्षेत्र के मांझी छपरा मुख्य मार्ग पर शनिवार की शाम मझनपुरा गांव के समीप बोलेरो की ठोकर लगने से एक बृद्ध व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना में चोट इतनी गंभीर रूप से लगी थी कि , घटना के पश्चात इलाज के लिए छपरा ले जाने के क्रम में उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान माँझी थाना के ही मझनपुरा गाँव के 70 वर्षीय चंद्रिका ठाकुर के रूप में हुई है। मांझी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु छपरा भेज दिया है। मृतक लगभग दस वर्ष पहले झारखंड के गुमला में सिंचाई विभाग से रिटायर हुए थे।