पूर्णिमा के दिन जईछपरा में लगेगा भव्य मेला
माँझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के मांझी प्रखंड क्षेत्र के जई छपरा गांव में पूर्णिमा के अवसर पर भव्य मेला का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जईछपरा नवयुवक समिति के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा द्वारा जानकारी दी गई। सुरेश मिश्रा ने बताया कि आयोजित मेले में सरकार और आपदा प्रबंधन के सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा। मेला शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसको लेकर समिति द्वारा पूरी व्यवस्था की जा रही है। यह लगभग 50 वर्ष से लगने वाला पुराना मेला है जो हर साल नवरात्र पूजा के बाद आने वाले पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित होता है। हर वर्ष आयोजित मेले में क्षेत्रीय कलाकारों के साथ साथ भोजपुरी के सुपर स्टार, जैसे खेसारी लाल यादव, भी अपने कला का प्रदर्शन करते रहे हैं। कोरोना गाइडलाइन के कारण पिछले दो वर्षों से मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो पाया है। जानकारी के अनुसार मेले के लिए भव्य महावीर जी की मूर्ति भी बन रही है जिसे बनाने के लिए कारीगर छपरा से आए हुए है।