चाकू मार कर एक व्यक्ति की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
मांझी ( संवाददाता राजीव सिंह ) बिहार: छपरा जिले के माँझी थाना क्षेत्र के एकमा-मांझी मुख्य मार्ग पर शनिवार को एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर लाश को सुनसान स्थान पर फेंक दिया गया था। घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची मांझी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। मृतक मांझी थाना क्षेत्र के गुर्दाहाँ कला निवासी स्व परशुराम महतो का पुत्र पिन्टू महतो 22 वर्ष बताया जाता है। घटना की खबर पाकर उसकी बृद्ध विधवा मां का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। रविवार की सुबह सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर के सहारे परिजनों ने मृतक के शव की पहचान की। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया तथा परिजनों ने देर शाम को उसका दाह संस्कार कर दिया। मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा व अविवाहित था। वह मुम्बई में रहकर लोहे की दुकान पर वेल्डिंग ऑपरेटर का काम करता था। पिछले दिनों मांझी में सम्पन्न पंचायत चुनाव से एक सप्ताह पूर्व वह अपने गांव गुर्दाहाँ कला आया था। शनिवार की शाम मांझी चट्टी पर अपने एक दोस्त के साथ लकड़ी खरीदने आये मृतक पिन्टू महतो को अज्ञात बाइक सवार दो युवक अपनी बाइक पर बिठा कर अपने साथ लेते गए। इससे पहले बाइक चालक ने मृतक के साथ साइकिल से आये गांव के दोस्त को बाइक पर बिठाकर उसके घर तक पहुंचाया भी। मिली जानकारी के अनुसार वारदात के पूर्व मृतक के परिचित बाइक सवार युवकों समेत चारों ने एक साथ बैठकर पांच सौ रुपये की शराब भी पी थी। बाद में बाइक पर बिठाकर अज्ञात युवकों ने पिन्टू महतो को सुनसान स्थान पर ले जाकर ताबड़तोड़ चाकू गोदकर उसकी निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी। मृतक के शरीर पर लगभग आधा दर्जन जख्म के निशान थे। मृतक वर्ष 2018 में सिवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के सवान विग्रह गांव निवासी सुबास महतो की हत्या मामले में मुंबई के जेल में एक साल आठ महीने रहकर जमानत मिलने के बाद जेल से छूट कर घर आया था। पुलिस को ऐसी आशंका है कि मुंबई में हुई हत्या का बदला लेने की नीयत से उक्त युवक की हत्या को अंजाम दिया गया है।हालांकि पुलिस इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्याकांड में शामिल अपराधकर्मी की पहचान हो गई है। तथा उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही इस कांड में शामिल अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। समाचार लिखे जाने तक परिजनों द्वारा हत्या की प्राथमिकी दर्ज नही कराई गई थी। पोस्टमाटर्म के पश्चात बताया गया है दरिंदगी के साथ चाकू से गोद गोद कर निर्मम हत्या की गई है। घटना के पश्चात माँझी पुलिस ने इस क्षेत्र में गस्ती को बढ़ा दिया है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए माँझी पुलिस लग चुकी है।