जनवितरण दुकानदारों की बैठक, आम ग्राहकों के सुविधा के लिए सरकार से ये की मांग..
मांझी (बिहार:संवाददाता वीरेश सिंह): छपरा जिले के माँझी प्रखंड के बरेजा साईं मंदिर परिसर जनवितरण दुकानदार संघ की एक बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता नंद किशोर सिंह ने की। इस बैठक में मुख्य रूप से जन वितरण प्रणाली को सुचारू रूप चलाने में आने वाले कठिनाईयों पर चर्चा की गई। पुनः चर्चा के पश्चात सभी के राय और विचार किया गया। तत्पश्चात सर्वसम्मति से निम्न सरकार के सामने निम्न मांगों को रखा गया;
1. गोदाम से राशन तौल कर दिया जाए।
2. पंचायत के सभी विक्रेताओं को एक साथ राशन भेजा जाए।
3. सभी विक्रेताओं का आवंटन बराबर किया जाए।
4. प्रत्येक विक्रेता की मशीन की देख रेख ससमय हो।