भक्ति के साथ कोरोना से लड़ने की शक्ति मिली दूसरे दिन भी
माँझी(संवाददाता वीरेश सिंह): दुर्गापूजा के अष्टमी के दिन मेला में लीगो का हुजूम देखने को मिला। मेले में जहां हर जगह भक्ति में डूबे लोग पूजा पाठ कर रहे है वहीं विभिन्न व्यापारियों के द्वारा सभी को ध्यान में रख कर पूजा स्टॉल के साथ खान पान तथा बच्चों के खिलौने से मेला भडा देखने को मिला।
खबर थोड़ा हट के:
छपरा जिले माँझी प्रखण्ड के स्थानीय माँझी थाना बाजार के दुर्गा मंदिर के सामने भक्ति करने आये श्रद्धालुओं को बिहार सरकार के स्वास्थ्य कार्यक्रम के अधीन सीएचसी माँझी तथा केयर इंडिया के द्वारा लोगो को कोरोना से लड़ने की शक्ति भी प्रदान की जा रही है, अर्थात कोरोना वैक्सीन अभियान में छूटे लोगो को कोरोना से बचाव के लिए को-वैक्सीन तथा कोविद्शील्ड दोनों के टिके दिए जा रहे है। बुधवार को टीकाकरण केंद्र पर मौजूद अनुराग सांडिल्य (सीवीसी केयर इंडिया) और सोनी कुमारी (एएनएम सीएचसी माझी) ने बताया कि अभी 5:00 बजे तक 40 व्यक्तियों को वैक्सिन का डोज दिया जा चुका है। यह कार्यक्रम सरकार के आदेशानुसार सीएचसी माझी और केयर इंडिया की टीम के सहयोग से आयोजित है। यह कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक दो शिफ्ट में चलाया जा रहा है। पूरे मांझी प्रखंड में यही एक थाना बाजार का पूजा पंडाल स्थल है, जहां इस प्रकार का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।