अनियंत्रित एक ट्रक गढ़े में पलटा
मशरक (धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट): छपरा जिले के मशरक प्रखंड अंतर्गत देवरिया बाजार के समीप एस एच 73 मशरक मलमलिया मुख्य मार्ग पर मलमलिया से आ रही एक बस से चकमा खाकर कलकत्ता से डाक पार्शल के माल लेकर सिवान जा रही एक ट्रक अनियंत्रित होकर मशरक प्रखंड के देवरिया बाजार के पास गढ़े में पलट गई। इस दुर्घटना में ट्रक का ड्राइबर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल ड्राइबर की पहचान वेस्ट बंगाल निवासी उपेन्द्र राउत के 25 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार बताया जाता है। इस दुर्घटना की सूचना पाकर पहुंची मशरक थाना के गश्ती दल के पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति का जायजा लिया। पलटी हुई ट्रक का गाड़ी नंबर WB 37D 6537 है। पलटी हुई ट्रक में डाक पार्सल की माल के भी क्षति होने की सूचना प्राप्त है।