मढ़ौरा की शिखा एसडीएम की पद करेंगी शुशोभित
छपरा(संवाददाता वीरेश सिंह): छपरा जिला के मढ़ौरा प्रखंड के राज गाँव निवासी इंजिनियर संतोष कुमार एवं शिक्षिका भागमणी देवी की पुत्री शिखा ने पैशठवें बीपीएससी के परीक्षा में 37 वां रैंक प्राप्त कर SDM के पद को सुशोभित करेगी। शिखा एनआईटी जमशेदपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर पूर्व में ओरेकल जैसी मल्टीनेशनल कंपनी में भी सेवा दे चुकी है। इंजीनियर संतोष कुमार की तीन पुत्रियों में सबसे छोटी हैं शिखा है। वहीं उनकी बड़ी पुत्री सिप्पी कुमारी केनरा बैंक में शाखा प्रबंधक हैं जो बनियापुर के एनडीए प्रत्याशी रहे विरेंद्र ओझा की पुत्रवधू है। उनकी दुसरी पुत्री डेजी कुमारी आईआईटी खड़गपुर एवं आईआईएम कोलकाता से पढ़ाई कर फ्रांस में फिलहाल अमेजन जैसी मल्टीनेशनल कंपनी में सेवा प्रदान कर रहीं हैं। शिखा के इस उपलब्धि से परिवार के साथ साथ पूरे क्षेत्र में काफी हर्षोंउल्लास का माहौल है।