भावी जिला परिषद प्रत्याशी किरण देवी के पति जितेंद्र सिंह को चुनाव चिन्ह मिला लेडिज पर्स छाप
मशरक (धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट): मशरक प्रखंड पश्चिमी भाग 2 से भावी जिला परिषद प्रत्याशी किरण देवी को चुनाव चिन्ह मिला लेडिज पर्स छाप। जिला पार्षद सदस्या किरण देवी ने कहा की जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। मेरा क्रम संख्या 2 पर लेडिज पर्स छाप है। जिला परिषद किरण देवी के पति जितेंद्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र में विगत कई वर्षों से विकास कार्य रुका हुआ है। उसको सरकार से योजनाएं लाकर धरातल पर उतारेंगे। शिक्षा स्वास्थ्य एवं रोजगार पर विशेष फोकस रहेगा। जितेंद्र सिंह सभी समुदायों को एक समान देखने वाले समाज सेवी है, जिनके अंदर जात पात की भावना नही रहती है।