मदारपुर पंचायत के पूर्व मूखिया राम अयोध्या सिंह ने विकास को लेकर किया जनता के समक्ष जन संवाद
मशरक (संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह): छपरा जिले के मशरक प्रखंड अंतर्गत मदारपुर पंचायत के सिरसा जलालपुर गांव में पंचायत स्तर पर विकास के नाम को लेकर पूर्व मूखिया राम अयोध्या सिंह ने निवर्तमान मुखिया पर आरोप लगाते हुए जनता के समक्ष कहा कि विगत पाँच वर्षों में निवर्तमान मुखिया के विकास के नाम पर पैसा का बन्दरबाट कर किया गया है तथा लोगो को ठगने का ही काम किया गया है। पंचायत स्तर पर किसी भी क्षेत्र में काम नही किया गया है। वही एक महिला ने बताया कि राम अयोध्या सिंह पूर्व में मूखिया थे तो हमको वृद्धा पेंसन मिल रही थी परंतु अब तो निवर्तमान मुखिया मालती देवी के द्वारा वृद्धा पेंसन को रुकवा दिया गया है। दूसरी महिला सरिता देवी ने बताया कि 'हमारा ना रहे के घर बा, ना खाए के भोजन।' हमको किसी चीज की सुविधा मुखिया के द्वारा नही दी गई है। ग्रामीणों का कहना है कि मुखिया जी जब से जीते है तब से एक बार भी गांव में नही आये है। अब वोट लेने के लिए इस समय आ रहे है। विकास नही तो वोट नही। वोट उसी को देंगे जो पूर्व में 10 साल पहले विकास किया है। पूर्व मुखिया राम अयोध्या सिंह ने कहा कि मुझे अगर जनता इस बार मौका देगी तो मदारपुर पंचायत को आदर्श पंचायत के कोटे में लाने का प्रयास करेंगे।सरकार की योजनाएं जो भी पंचायत स्तर पर आएंगी उसको पंचायत स्तर के ग्रामीणों से सुझाव लेकर पंचायत क्षेत्र में विकास का गंगा बहाऊंगा।