आपसी वर्चस्व को लेकर हुई मारपीट, एक व्यक्ति घायल
मशरक (बिहार) धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट :
छपरा जिले के मशरक प्रखंड के हरपुरजान गांव में गुरुवार को आपसी वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट। इस मारपीट में एक व्यक्ति हुआ घायल। घटना के पश्चात घायल को उसके परिजनों के द्वारा मशरक सी एच सी में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान घायल व्यक्ति की पहचान अवधेश तिवारी के रूप में हुई। इस मामले में घायल की पत्नी चंदा देवी ने मशरक थाना पुलिस को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। चंदा देवी ने बताया कि उनका पति अपने भाई के साथ दरवाजे पर बैठकर बातचीत कर रहे थे कि अचानक गांव के ही माधव माँझी तथा उनके साथ आए आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने दरवाजे पर पहुँच कर लाठी डंडा से मारपीट कर उनके पति को घायल कर दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।