एकमा में चुनाव का बिगुल 23 से, तैयारियाँ इस प्रकार...
एकमा (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के एकमा प्रखंड के कुल 18 पंचायतों में पंचायत चुनाव का बिगुल 23 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया के साथ बजने वाली है। इसको लेकर विभन्न पंचायतों में सरगर्मी तेज हो गयी है। हर रोज पंचायत के भावी उम्मीदवारों के द्वारा क्षेत्र भ्रमण भी जोर शोर से प्रारंभ है। इस पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड स्तर पर भी तैयारियाँ पूरी होने के कगार पर है। एकमा प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ सत्येन्द्र पाराशर ने संवाददाताओं को एक भेंट बार्ता में जानकारी दिया कि 23अक्टूवर से होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन प्रक्रिया का अंतिम रूप दे दिया जा चुका है। नामांकन से समन्धित प्रशासनिक तैयारी भी पूरी तैयारी कर ली गई है। एकमा प्रखंड के कुल 18 पंचायतों में होने वाले नांमाकन के लिए मुखिया, सरपंच, बीडीसी सदस्य एवं वार्ड सदस्यों के परेशानियों को देखते हुए अलग अलग कुल 18 काउन्टर तैयार किये गए है। इस दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी काउंटरों का औचिक निरीक्षण भी किया। उक्त मौके पर दर्जनों प्रखंड सह निर्वाचन कर्मी उपस्थित थे।