सड़कों पर जल जमाव, परेशान ग्रामीणों ने मोटर पम्प से जल निकाल जताया मौन विरोध
जनता लाचार और नगर परिषद बीमार
मशरक(बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक स्टेशन रोड के वासियों को दुर्भाग्य कहे या आश्वाशन! वहां के स्थानीय लोगों को जल जमाव की समस्या से मुक्ति आज तक नही मिल पाई है। यह कई वर्षों से उसी तरह दिखाई दे रही है। जल जमाव की समस्या पर अभी तक किसी का ध्यान भी नही जा रहा है। प्रशासनिक लापरवाही एवं जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण जल जमाव स्टेशन रोड की पहचान बन चुकी है। नाली के अभाव में सड़को पर जल जमाव को लेकर जनता में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। गुरूवार की सुबह स्टेशन रोड में कुशवाहा मार्केट के पास सड़को पर जल जमाव को लेकर प्रशासन एवम जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध मौन नाराजगी जाहिर करते हुए, स्थानीय लोगो ने निजी मोटर पम्प के माध्यम से निकाला जल।। बताया जाता है कि पुरानी रेलवे स्टेशन से डाक बंगला चौक तक लगभग सालोंभर जल जमाव रहता ही है। इस इलाके में घनी आबादी है, सरकारी बैंक, कार्यालय एवं मुख्य बाजार भी है। प्रतिदिन हजारों गाड़ियों समेत लोगों का आना जाना भी लगा रहता है। अधिक वर्षा के कारण लोगो के घरों में गंदा पानी प्रवेश कर जाना तो आम बात है। बाजार में सड़क निर्माण के तहत पक्की सड़क पर काम तो हुआ है, लेकिन जल निकासी का प्रबंध नही होने के कारण जल जमाव की वर्षों से समस्या बनी हुई है। लोग बताते है कि जल जमाव से हम सभी परेशान है। वहीं दुकानदार भी काफी परेशानियो का सामना कर रहे है। सरकार ने नगर पंचायत की सुविधाएं दी तो लोगों ने समझा कि नगर पंचायत में जल जमाव से मुक्ति मिलेगी लेकिन लोग ठगा महसूस कर रहे है।