वार्ड सदस्यों को किया गया सम्मानित
माँझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण जिला एमएलसी ई. सच्चिदानंद राय के द्वारा शुक्रवार को मांझी विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी रह चुके राणा प्रताप सिंह उर्फ डव्लू सिंह के नीजी आवास पर वार्ड सदस्यों को शॉल व कम्बल प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही उन्होंने संवाददाताओं को एक भेंट वार्ता में जानकारी दिया कि आज मांझी प्रखंड के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मानित करने का कार्य पूर्ण हो गया। अब गड़खा पंचायत के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का कार्य शुरू हुआ है जिसमें पंचायत के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जाएगा। दो दिनों में बाकी बचे हुए पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को भी सम्मानित करने का कार्य कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना काल में मुख्यमंत्री कोष में 19 माह का वेतन मेरे द्वारा दिया गया है। उक्त मौके पर बीडीसी सदस्य मनोज सिंह, प्रोफेसर कौशल सिंह, मुन्ना बाबा इत्यादि दर्जनों लोग उपस्थित थे।