आमडाढी पंचायत के सरपंच पद के महिला प्रत्याशी नीलू देवी ने नामांकन कराया। कहा सबको मिलेगा अब न्याय
एकमा(बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के एकमा प्रखंड के आमडाढी पंचायत के सरपंच पद के महिला प्रत्याशी नीलू देवी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ शनिवार को प्रखंड मुख्यालय पर सरपंच पद के लिए अपना नांमाकन कराया।
नामांकन के पश्चात उन्होंने कहा कि जीत के बाद मेरी पहली प्राथमिकता सभी लोगों को न्याय देना। नीलू देवी के प्रतिनिधि अरविन्द सिंह ने कहा कि बिना भेद भाव का अन्याय मुक्त न्याय दिया जाएगा।
बलिया पंचायत के वार्ड10 वार्ड सदस्य के उम्मीदवार अशोक भारती ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। हुस्सेपुर पंचायत के हरे राम तिवारी ने वार्ड संख्या 12 के लिए अपना नांमाकन पत्र दाखिल किया। उक्त मौके पर सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।