माँझी नगर पंचायत के जल जमाव आदि समस्याओं का निराकरण जल्द करे प्रशासन : गौतम सिंह
मांझी (बिहार) संवाददता वीरेश सिंह: छपरा जिले के नवगठित नगर पंचायत मांझी, के नागरिक जल जमाव की भीषण समस्या से त्रस्त है। जिला प्रशासन ने यदि समय रहते इसका कोई ठोस प्रबंध नही किया तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर मैं समस्या के निदान निकालने का पहल करूंगा। ये बातें जदयू के वरीय नेता व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री गौतम सिंह ने पूर्व मुखिया अख्तर अली के आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि मांझी नगर पंचायत के अनेक घरों में अब भी बरसात का पानी भरा पड़ा हुआ है। लोग इस समस्या के कारण त्राहिमाम कर रहे हैं। छोटे बड़े गड्ढों में महीनों से पानी भरे होने के कारण कई प्रमुख सड़कों पर तथा लोगों के दरवाजों तक अब भी पानी जमा पड़ा है। जमा पानी के सड़ांध से बीमारियों के फैलने की आशंका जताते हुए उन्होंने जिला प्रशासन से दीवाली तथा छठ पर्व से पहले जल निकासी की व्यवस्था करने तथा पुल पुलियों के समीप से अतिक्रमण हटाने की दिशा में पहल करने की पुरजोर मांग की। उन्होंने आम लोगों से भी अतिक्रमण को हटाने में सहयोग की अपील की। पूर्व मंत्री ने इस वर्ष मांझी विधान सभा क्षेत्र की फसलों की बर्बादी को गम्भीर मुद्दा बताते हुए सरकार से तत्काल फसल क्षति का सर्वे कराने तथा किसानों को मुआवजा भुगतान करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में उम्मीद से अधिक बरसात के कारण बड़ी संख्या में भदई फसल की बर्बादी हुई है। जल जमाव के कारण यहां एक तरफ खेत खाली पड़े हैं, तो दूसरी तरफ धान की पकी हुई फसल भी बर्बाद हो रही है। उन्होंने कहा कि जल जमाव के कारण बाग, बगीचे, नर्सरी पपीता, केला, पान व सब्जी आदि की फसल ने किसानों की तो कमर तोड़ दी है। लोग भुखमरी के कगार पर हैं। उन्होंने सरकार से मांझी में जल जमाव के स्थायी समाधान के लिए नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को वित्तीय अधिकार देने की भी मांग की। इस मौके पर पूर्व मुखिया अख्तर अली, कौरुधौरू के पैक्स अध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह, कन्हैया चौधरी, वीगन सिंह, राजेन्द्र शर्मा, राजाराम राय तथा बहादुर चौधरी आदि गणमान्य मौजूद थे।