चलती कार पर कूदी नीलगाय , एक व्यक्ति जख्मी
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक-महम्मदपुर एस एच 90 पर लखनपुर गोलंबर के पास गोपालगंज जिले से पटना जाने के क्रम में चलती कार पर एक नीलगाय अचानक कूद पड़ी जिससे कर में सवार एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया। इस घटना से कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। मशरक थाना पुलिस के गस्ती दल को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार ने क्षतिग्रस्त कार व कार में सवार घायल व्यक्ति को ग्रामीणों के मदद से कार से निकाल कर सीएचसी मशरक में भर्ती कराया। वहां डयूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया। घटना के पश्चात पुलिस प्रशासन ने घायल के परिजनों को सूचना दिया तथा क्षतिग्रस्त कार को अपने कब्जे में ले लिया। इस घटना में इलाज के दौरान घायल की पहचान पटना जिला के आशियाना नगर निवासी सुरेन्दर प्रसाद के 45 वर्षीय पुत्र सतीश सिंह के रूप में हुई। घटना के बारे में घायल ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम वह कार में सवार होकर एस एच 90 से होकर पटना जा रहा था, तभी अचानक लखनपुर गोलंबर के पास नीलगाय उसकी चलती कार पर कूद पड़ी जिससे कार भी क्षतिग्रस्त हो गया और वह भी घायल हो गया।