महिला फुटबॉल के फाइनल में सिवान ने मैरवा को 6-0 से हराया
मांझी (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: शनिवार को छपरा जिले के मांझी प्रखंड के मटियार उच्च विद्यालय के मैदान में खेले गए एक दिवसीय महिला फुटबॉल के फाइनल मुकाबले में सिवान की टीम ने मैरवा की टीम को शून्य के मुकाबले छह गोलों से जीतकर शील्ड पर कब्जा जमा लिया। सर्बोदय फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित मैच में विजेता टीम के कप्तान रूबी कुमारी ने प्राप्त किया वहीं मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नेहा शर्मा ने महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल के हांथो प्राप्त किया। माननीय सांसद ने मैन ऑफ द मैच को शील्ड, कप के साथ टीशर्ट आदि अन्य उपहारों को प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने खेल को सामाजिक समरसता का प्रतीक बताते हुए कहा कि सुखद जीवन के लिए शारीरिक सबलता भी आवश्यक है।
समारोह में मटियार पंचायत की मुखिया सुनैना देवी, मुकेश सिंह, चैतेन्द्र नाथ सिंह, पूर्व मुखिया पति जय प्रकाश महतो, सोहन सिंह, विक्की सावन गायक, परशुराम साहनी, बिट्टू दुबे, अरविंद सिंह, मंटू सिंह, सरपंच अर्जुन भगत तथा आदित्य पटेल आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। खेल का संचालन विजय सिंह तथा समारोह का संचालन प्रसिद्ध उद्घोषक बुधन तिवारी ने किया।