पारसा दक्षिणी पंचायत के पूर्व जिला पार्षद प्रभात कुमार सिंह उर्फ बि्मपू सिंह की पत्नी मधु सिंह ने मुखिया पद के लिए किया नामांकन
एकमा (बिहार) संवाददाता राजीव सिंह: छपरा जिले के एकमा प्रखंड के पारसा दक्षिणी पंचायत के पूर्व जिला पार्षद प्रभात कुमार सिंह उर्फ बि्मपू सिंह की पत्नी मधु सिंह ने मुखिया पद के लिए किया नामांकन। उन्होंने पत्रकारों से भेंट वार्ता में जानकारी दिया की मेरे पंचायत में जो भी काम अधूरा रह गया है, उसको पूरा करेंगे। अपने पंचायत के शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे और महिला उत्थान के लिए भी काम करेंगे। मौके पर मौके पर हजारों समर्थक थे।