मशरक पंचायत चुनाव के मतगणना के पश्चात कहीं खुशी कहीं गम
मशरक(बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक प्रखंड में 15 पंचायतों के चुनाव संपन्न हो जाने के बाद मतगणना के बाद परिणाम आते ही प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों में कहीं ख़ुशी तो कहीं गम का माहौल छा गया। चुनाव का परिणाम आने के बाद आपसी संघर्ष एवं हर्षोउल्लास के साथ जश्न मनाने को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने थाना क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लगतार पेट्रौलिंग गस्ती तेज कर दिया है। पुलिस इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राजेश कुमार जमदार अजय कुमार सिंह आदि पुलिस पादाधिकारी लगतार गस्ती करते रहे। वही चाँदकुदरिया पंचायत से मतगणना शुरू होते ही परिणाम आना शुरू हो गया। कई घरों में दीपक का दिया जलाया गया तो वही मशरक पूर्वी भाग 1 से जिला परिषद प्रत्याशी अशोक प्रसाद की पत्नी उर्मिला देवी ने चुनाव जीत दर्ज कर सफलता प्राप्त की। मशरक भाग पश्चिमी 2 से स्वर्गीय पूर्व विधायक अशोक सिंह की पत्नी चांदनी देवी रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की। वही पन्द्रहो पंचायत से जीते गए मूखिया के नाम इस प्रकार है:
चाँदकुदरिया पंचायत से धर्मेन्द्र माँझी,
कर्णकुदरिया पंचायत से महम्मद असरफ अली,
डूमरशन पंचायत से बचा लाल साह,
बंगरा पंचायत से चंदशेखर सिंह की पत्नी ललिता देवी,
अरना पंचायत से अनिल ठाकुर
कवलपुरा पंचायत से नीरू देवी
बहरौली पंचायत से अजित सिंह,
जजौली पंचायत से बरुन राय के पिता राजेन्द्र राय,
दूरगौली पंचायत से सतेंदर सिंह की पत्नी निक्की देवी,
मदारपुर पंचायत से डॉ.जितेंद्र सिंह की माँ मीना देवी,
खजुरी पंचायत के राजीव कुमार शिक्षक की पत्नी डैजी कुमारी,
सेमरी पंचायत से दिलीप सिंह की पत्नी रेखा देवी,
गंगौलि पंचायत से परमात्मा माँझी की पत्नी ज्ञानती देवी,
नवादा पंचायत से रेणु देवी
जितने वाले प्रत्याशी के घरों में खुशी की लहर है वहीं हारनेवाने प्रत्याशी गम के शोक में डूबे हुए है।