सड़क दुर्घटना में महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी
दाऊदपुर (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के दाउदपुर क्षेत्र के अंतर्गत छपरा सिवान मुख्य मार्ग पर दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के पश्चात घायलों प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल छपरा भेजा गया। जख्मी महिला की स्थिति गम्भीर होने के कारण चिकित्सक ने पटना रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गंभीर रूप से घायल महिला, बनवार के समीप साधपुर छतर गांव के निवासी रंजय सिंह की पत्नी रेणु देवी है।
वहीं दाउदपुर स्थित ग्रामीण बैक के समीप सड़क पार करने के दौरान एकमा पुलिस आँचल क्षेत्र के बंघवना गांव निवासी सोनू पांडेय बाइक दुर्घटना में घायल हो गए। वे अपनी बाइक पर कोपा बाजार से एकमा जा रहे थे को अचानक किसी अन्य वाहन की तेज रफ्तार से बचने के दौरान दुर्घटना के शिकार हो गए स्थानीय लोग व पुलिस के मदद से जख्मी व्यक्ति को निजी क्लिनिक में उपचार के पश्चात छपरा रेफर कर दिया गया।