निर्माणधीन मकान से लाखों की चोरी
छपरा (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा शहर के ब्रम्हपुर मुहल्ले में निर्माणाधीन एक भवन के निर्माण सामग्री चोरों द्वारा चूरा लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस सम्बंध में गृह स्वामी मनीष कुमार सिंह, जो दाउदपुर थाना क्षेत्र के बनवार गांव के निवासी है तथा सेना के जवान है, ने भगवान बाजार थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बताया है कि उन्होंने चोरी गई सामग्री के साथ-साथ भवन निर्माण की भी जिम्मेवारी रिविलगंज के वार्ड नम्बर 5 निवासी राजदेव महतो को सौंप दी थी। इसके बावजूद भी निर्माण सामग्री जैसे जेनरेटर, लोहे का रॉड, दरवाजा, खिड़की इत्यादि करीब दो लाख से अधिक की सम्पति चोरी हो गयी।