एकमा में सुदृढ व्यवस्था शनिवार को 108 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन पर्चा
एकमा (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह : छपरा जिले के एकमा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी डॉ सत्येन्द्र पाराशर के देखरेख में शुक्रवार से शांतिपूर्ण ढंग से नांमाकन का कार्य शुरू कराया गया। उन्होंने संवाददाताओं को एक भेंट वार्ता में जानकारी दिया कि मुखिया, सरपंच, बीडीसी सदस्य एवम वार्ड सदस्यों के कुल 108 प्रत्याशियो ने शनिवार को नांमाकन के पर्चा दाखिल किए। प्रखंड अधीन 18 पंचायतो के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर 18 काउन्टर, एक स्वागत कक्ष के साथ 9 हेल्प डेस्क वनाया गया है। कई प्रत्याशियों ने प्रखंड मुख्यालय में व्यवस्था से खुश हो कर प्रशंसा करते हुए कहा कि आज तक ऐसी व्यवस्था कभी भी नहीं हुई। जगह-जगह यह चर्चा का विषय है। थाना प्रभारी के साथ पुलिस प्रशासन के लोग भी पूरा मुस्तैदी से ड्यूटी पर तैनात थे। उक्त मौके पर सैकड़ों निर्वाचन कर्मी के साथ मिडिया कर्मी भी उपस्थित थे ।