आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाया गया अन्नप्राशन दिवस
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह : छपरा जिले के मशरक प्रखंड के सभी पंचायतों के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर शनिवार को अन्नप्राशन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सभी केंद्रों पर 6 माह के बच्चों को सम्पूर्ण आहार के साथ शिशु को 6 माह पूरे होने के लिए उन्हें बेहतर पोषण के लिए जरूरी पूरक पोषाहार के बारे में भी जानकारी दी गई।इस पोषक क्षेत्र में महिला पर्यवेक्षिका संगीता कुमारी ने एक 9 माह के शिशु को खीर खिलाकर इस कार्यक्रम शुभारंभ की। इस अवसर पर धात्री महिलाओं को पूरक आहार के साथ साथ साफ सफाई के बारे में भी जानकारी दी गई। धात्री माताओं को उबली हुई सब्जी एवम दलिया तथा अन्य आहार पूरा पूरा दिया गया। सीडीपीओ शशि कुमारी ने बताया कि बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए 6 माह तक सिर्फ स्तनपान तथा 6 माह से 23 माह के बच्चों को स्तनपान के साथ साथ पूरक आहार भी देना जरूरी है।