जे एन पब्लिक स्कूल ने स्कलरशिप जांच परीक्षा में उतीर्ण छात्रों को किया सम्मानित
मशरक (धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट): छपरा जिले मशरक प्रखंड अंतर्गत बंगरा काली स्थान स्थित जे एन पब्लिक स्कूल के द्वारा आयोजित वार्षिक स्कारशिप परीक्षा में उतीर्ण दर्जनो छात्रों को शुक्रवार को विद्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि कोविड-19 के कारण विद्यालय बंद रहने के बावजूद भी छात्रों ने स्कलरशिप परीक्षा में भाग लेकर सफलता हासिल किया। यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उतीर्ण हुए छात्रों को एक साल तक 200 सौ रुपये प्रति माह के हिसाब से छात्रवृति मिलेगी। इससे आगे की पढ़ाई में उन्हें मदद मिलेगी। सफल छात्रों में रवि कुमार, बरुण कुमार, कल्पना, आनंद कुमार तथा आयुष कुमार सहित दर्जनों छात्र है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ताओं शिक्षक धनंजय राय, दिनेश कुमार, खुश्बू कुमारी, आदि ने छात्रो को प्रतियोगिता परीक्षा के तैयारी के बारे में बताया। उन्होंने अंत मे बताया कि माता पिता का भी अहम योगदान पढ़ाई में रहती है।