विधायक केदारनाथ सिंह ने राधे ऑटोमोबाईल का किया उद्घघाटन
शमरक(धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट): छपरा जिले के मशरक बजार स्थित एस एच 73 पर बजाज राधे ऑटोमोबाईल का उदघाटन बनियापुर विधान सभा क्षेत्र के राजद व स्थानिय विधायक केदारनाथ सिंह ने फीता काट कर किया। इस मौके पर विधायक केदारनाथ सिंह ने कहा कि पेट्रोल के महगाई के बजाज की ही दुपहिया गाड़ियां है जो आपके पैसे को बचा सकती है। से बचा सकता है! इस उद्घाटन के अवसर पर मुख्य रूप से व्यवसायी राजू कुमार सिंह, पुर्व मुखिया कल्पनाथ सिंह, बबन सिंह, सैफ रजा, तारकेश्वर सिंह,जितेंद्र सिंह राजिंदर सिंह, चंद्रमा सिंह सहित दर्जनों समाज सेवी व गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।