जितेंद्र सिंह व भावी जिला परिषद प्रत्याशी किरण देवी ने कार्यालय का किया उदघाट्न
मशरक(धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट) : छपरा जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 28 पश्चिमी भाग 2 के भावी जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी किरण देवी तथा उनके पति जितेंद्र सिंह ने सर्वप्रथम अपने निजी आवास पर जिला परिषद कार्यालय खोलने के लिए पंडित आचार्य ओमप्रकाश तिवारी के द्वारा मंत्रोच्चार से पूजा अर्चना करने के उपरांत फीता काटकर कार्यालय का किया उदघाटन। उदघाटन के पश्चात समाजसेवी जितेंद्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र में उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्हें विश्वास है कि इस बार जीत उनकी ही होगी। कार्यक्रम के उदघाटन मौके पर उपस्थित विनय सिंह, रूपेश सिंह, अजय सिंह, राजीव तिवारी, शैलेन्द्र सिंह तथा शिवपूजन सिंह सहित दर्जनों गण्यमान्य लोग मौजूद थे।