दरवाजे पर खड़ी स्कॉर्पियो चोरी
मशरक (धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट): छपरा जिले के मशरक के डुमरसन में दरवाजे पर खड़ी महिंद्रा की स्कार्पियो गाड़ी चोरी हो गयी। मशरक थाना को सूचना प्राप्त होते ही जांच पड़ताल में जुटी है। बताया जाता है कि डुमरसन बाजार निवासी राजेंद्र राय पिता स्व0 छठू प्रसाद राय ने अपनी स्कोर्पियो जिसका नंबर बीआर-01 पीएफ 8024 है, अपने दरवाजे पर शाम को खड़ी की थी। सुबह गुरूवार को जब जगे तो देखा कि उनकी गाड़ी गायब थी।
पीड़ित व्यक्ति राजेन्द्र राय ने पुलिस को आवेदन दे कर उचित कार्रवाई की मांग किया है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। पीड़ित राजेन्द्र राय ने बताया कि मकान के बगल में लगे सीसीटीवी कैमरे में जांच-पड़ताल की गई जिसमे देखा गया है कि गुरुवार को करीब सुबह 2 बजे उनकी स्कार्पियो चोरी कर महम्मदपुर की तरफ ले जाया जा रहा था। इस मामले में मौके पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार और दारोगा राजेश कुमार रंजन ने पुलिस बल के साथ पहुंच मामले में जांच-पड़ताल शुरू कर दिया।