उपभोक्ताओं ने किया एमओ का विरोध
छपरा(संवाददाता मनोज सिंह): छपरा जिले के राशन डीलर के समर्थन में और एमओ के आदेश के विरोध में उतरे उपभोक्ता। एमओ के नए आदेश की भनक लगते ही सैकड़ो उपभोक्ता पहुँचे डीलर के दुकान पर तथा उपभोक्ताओं ने एमओ के आदेश पर अपनी नाराजगी व्यक्त की। उपभोक्ताओं ने एक स्वर में एमओ के विरोध में तथा डीलर के समर्थन में लगाया जिन्दाबाद का नारा।
जानकारी के अनुसार छपरा जिले के जलालपुर प्रखंड के देवरिया पंचायत के हँसुलाही में राशन वितरण में अनियमितता के आरोप में उसके 3200 उपभोक्ताओं को वर्ष 2019 में पड़ोस के अनवल पंचायत के डीलर मुस्लिम मियाँ के जनवितरण प्रणाली दुकान से तत्कालीन एमओ ने जोड़ दिया था। अब वर्तमान एमओ ने पूर्व एमओ के आदेश को रद्द कर पुनः देवरिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष प्रमोद सिंह के पास वापस भेजने का आदेस दे दिया है। जैसे ही इसकी जानकारी उपभोक्ताओं को हुई , सैकड़ो की संख्या में उपभोक्ता डीलर मुस्लिम मियाँ के पास पहुंच गए और एमओ के आदेश के विरोध में नारे लगाने लगे। उपभोक्ताओं का साफ साफ कहना था कि देवरिया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष प्रमोद सिंह महीनों राशन नही देते थे तब उनके विरुद्ध आवेदन भी दिया गया था। तत्पश्चात हुई जाँच में आरोप सत्य मिलने के बाद लगभग 3 हजार उपभोक्ताओं को पड़ोस के अनवल पंचायत के मुस्लिम मियाँ डीलर के दुकान से जोड़ा गया था। वहां हमेशा समय पर और पूरा राशन प्रत्येक महीना मिलता है वो भी बिना किसी परेशानी के। अब नए आदेश के अनुसार उन्हें पुनः देवरिया के हँसुलाही पैक्स के पास वापस भेजा जा रहा है। यह उन्हें मंजूर कैसे हो सकता है? जुटे हुए उपभोक्ताओं डीलर मुस्लिम मियाँ को छोड़ अन्यत्र नही जाना चाहते। हालांकि इस मुद्दे पर जब उक्त एमओ से बात करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल आउट ऑफ कवरेज एरिया बता रहा था।