सुधांशु रंजन ने किया जनसपंर्क
दाउदपुर(संवाददाता मनोज सिंह): सारण प्राधिकार के प्रत्यासी सुधांशू रंजन ने शनिवार को मांझी प्रखंड के इनायतपुर, बलेसरा, लेजुआर तथा बंगरा पंचायत में सघन जनसम्पर्क अभियान चलाया। इन क्षेत्र के सम्बन्धित मुखियों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को अंगवस्त्र आदि प्रदान कर उन्हें सम्मानित भी किया गया। इनायतपुर तथा लेजुआर के मुखिया के आवासीय परिसर में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्री सुधांशु रंजन ने कहा कि सारण हमेशा अपना इतिहास दोहराता है तथा नया इतिहास एवम नया कीर्तिमान का गवाह भी रहा है। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के वेतन वृद्धि एवम पेंशन के लिए वे आजीवन संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंने दावा किया कि जिले के सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने अब परिवर्तन का मन बना लिया है। मेरी जीत रिकार्ड मतों से होने वाली है। इस मौके पर मुखिया पति क्रमशः राजेश ठाकुर तथा ध्रुव देव गुप्ता ने सुधांशू रंजन की जीत में साथ देने का आश्वासन दिया। पुनः सुधांशू रंजन ने बलेसरा तथा बंगरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि क्रमशः ओम प्रकाश कुशवाहा तथा कन्हैया साह के घर पहुंचकर उन्हें अंगवस्त्र से सम्मानित किया। मौके पर उद्धव यादव, मनोहर यादव, मिथिलेश सिंह एवम कफील खान आदि अनेक सैकड़ों लोग मौजूद थे।