एक सप्ताह बाद भी रिजर्व मतदान कर्मियों का भुगतान नही
माँझी(संवाददाता मनोज सिंह): माँझी प्रखण्ड मे निर्वाचन के लिए कार्य पर रखे गए रिजर्व मतदान कर्मियों को एक सप्ताह के बाद भी नही मिली पाई है पारिश्रमिक। इस संबंध में मतदान कर्मियों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार माँझी प्रखण्ड में 29 सितम्बर को पंचायत चुनाव हुए थे।इस दिन उन्हें पूरे दिन प्रखंड कार्यालय पर रिजर्व में रखा गया था। नियमतः उन्हें पारिश्रमिक तो देना था। परन्तु विभाग की उदासीनता ही कही जा सकती है जिसके कारण अभी तक कर्मियों को पारिश्रमिक का भुगतान नही हो पाया है। इन सभी कर्मियो के द्वारा दिये गए आवेदन मे कहा गया है कि 29 सितम्बर को माँझी मे पंचायत चुनाव था। जिसमे रिजर्व मतदान कर्मियों के रूप में इनकी तैनाती थी। इनमें से कुछ लोगों को ड्यूटी मे भी लगाया गया। लेकिन दुर्भाग्य है कि आज तक किसी भी रिजर्व मतदान कर्मी को पारिश्रमिक का भुगतान नही किया गया। जबकी हर चुनाव मे रिजर्व मतदान कर्मियों को पारिश्रमिक का भुगतान होता रहा है । माँझी प्रखंड के अधिकारियों के द्वारा एक से दो दिन मे भुगतान करने की बात कही गयी थी। लेकिन अब तक भुगतान नही हो पाया है। आवेदक के रूप में मुख्य रुप से सुरेन्द्र गुप्ता, संजय कुमार यादव, वैधनाथ राय एवम सुनिल कुमार गुप्ता सहित दर्जनों रिजर्व मतदान कर्मी हैं।