आदेशपाल के निधन पर शोक
माँझी/दाउदपुर(संवाददाता राजीव सिंह): छपरा जिले के नंदलाल सिंह महाविद्यालय, जैतपुर दाउदपुर से सेवानिवृत्त आदेशपाल जैतपुर ग्राम निवासी सुरेन्द्र पांडेय के निधन पर एक शोक सभा आयोजित किया गया। इस सभा मे दिवंगत आत्मा को महाविद्यालय परिवार की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया तथा उनके कार्यों को याद करते हुए प्रधानाचार्य डा के पी श्रीवास्तव ने कहा कि श्री पाण्डेय हमेशा से अपने कार्यों के प्रति समर्पित थे। चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी होने के बावजूद भी उनका स्वभाव श्रेष्ठ कोटि का और नरम था। इसी कारण वे सभी लोगो के चहेते और प्यारे थे। श्रद्धांजलि सभा में सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी मौजूद थे। इस सभा मे मौजूद सभी लोगों ने अपने अपने विचार रखे। इस मौके पर डॉ कमल जी, डॉ आफताब आलम एवम डॉ स्वर्गदीप शर्मा ने उनके कार्यकाल पर विचार व्यक्त किए।