विद्युत पोल में आया करेंट ,3 बकरियां झुलस कर ढेर, लोगों में दहसत
माँझी(संवाददाता वीरेश सिंह): छपरा जिले के माँझी प्रखण्ड के मुबारकपुर गांव में गुरुवार को अचानक गोला पर के टोला में एक बिजली के पोल के नीचे बने नाले के पानी में उतर आया। करंट के झटके से वहां मौजूद तीन बकरियां स्पर्शाघात से वहीं ढेर हो गयी। इस घटना के पश्चात आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। शाम तक के सूचना के अनुसार इस घटना को लेकर विद्युत विभाग को भी सूचित कर दिया गया है।