दहेज के लिए विवाहिता से मारपीट, बचाने गये परिजनों को भी पीटा, बोलेरो हुई क्षतिग्रस्त
मशरक (सारण) धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट:
छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव में एक विवाहिता को दहेज में बाइक की मांग के लिए जमकर प्रताड़ित और मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इस क्रम में बचाव के लिए आए पिता और भाई की भी जमकर पिटाई कर घायल कर दिया गया है साथ ही साथ जिस बोलेरो गाड़ी में आए पिता और भाई उस बोलेरो गाड़ी को भी तोड़ फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।
इस मामलेे में विवाहिता के द्वारा मशरक थाना पुलिस को एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गयी है। आवेदन में कहा गया है कि महिला के दो साल के बच्चे को भी उससे छीन कर छिपा दिया गया है, जिससे महिला का रो रो कर बुरा हाल है। विवाहिता नाजिया खातुन जिसके पिता फारूक हुसैन पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहा गांव निवासी है, ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2018 में मशरक थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव निवासी जमील अहमद अंसारी के बेटे कमाल अहमद उर्फ गुड्डू से हुई है। शादी के कुछ महीनों तक सब कुछ ठीक ठाक रहा पर कुछ ही दिन बाद से उसके पति द्वारा प्रतिदिन शराब के नशे में अपने पिता से दहेज में बाइक की मांग की जाने लगी। उसके द्वारा उसके पिता की गरीबी का भी हवाला दिया गया परंतु उसके बाद भी उसे उसके पति और ससुराल वालों के द्वारा मारपीट कर प्रताड़ित किया गया। इसी दौरान उसको एक बच्ची भी हुई पर तांग होकर तथा पति के मारपीट एवम अत्याचारों से मुक्ति के लिए वह पिता के घर चली आई। इस मामलेे को लेकर गांव में पंचायत भी हुई जिसमें उसके पति के द्वारा रखनें की बात स्वीकार की गयी। इस पंचायत के निर्णय के पश्चात फिर जब ससुराल आयी तो शुक्रवार को पति के द्वारा शराब के नशे में आकर पिता से बाइक मांगा जाने लगा। इस क्रम में पहले के भांति ही व्यवहार किया जाने लगा। विवाहिता ने बताया कि शुक्रवार को उसे फिर पीटा गया और उसकी दो साल की बच्ची को भी उससे छीन कर छुपा दिया गया। घटना की सूचना पाकर उसके पिता ने गांव के दो चार लोगों के साथ बोलेरो से अपने बेटी के ससुराल पहुंचे। वहां पति समेत उसके घर वालों ने उसे और उसके पिता समेत सभी को मारपीट कर घायल कर दिया तथा बोलेरो गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि महिला के द्वारा आवेदन दिया गया है, इस पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।