आंगनबाड़ी सेंटर खुले, छोटे बच्चों में भी खुशी की लहर
मशरक (सारण) धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट:
छपरा जिले के मशरक प्रखंड में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के खुलने से आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है। बिहार सरकार के आदेशानुसार आगामी 15 नवंबर से हर आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा एवं गर्म भोजन भी दिया जाएगा। महीनों से बंद पड़े केंद्रों को खुल जाने से आज आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका संगीता कुमारी, अमृता कुमारी एवं परियोजना समन्वयक गीता राय द्वारा केंद्रों पर निरिक्षण के दौरान विशेष सफाई, कोविड प्रोटोकॉल का शत प्रतिशत पालन एवं बच्चों को सुरक्षित रखने का नियम भी बताए गए। परियोजना पदाधिकारी शशि कुमारी ने स्वयं केंद्रों का निरिक्षण किया और कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप केन्द्र खोले जाने का निर्देश भी दिया। सेविका मधु रानी सिन्हा, लक्ष्मी कुमारी, पूनम देवी ए्वं अन्य ने बताया कि हम सभी अपने कार्य को नए तरीके से करने के लिए काफी उत्साहित हैं और अपने परियोजना के अधिकारियों का हार्दिक धन्यवाद करते हैं जो हमें हर नए नियम बताते रहे है।