👌👌 सत्य धर्म से विजय करें 👌👌
सुनीता सिंह सरोवर
सदा सत्य पर जीत हो,
आओ चलो विजय करें।
सदा सत्य से प्रीत हो,
आओ इस पर जय करें।
जीत करें बुराई पर,
लोभ और मोह पर,
घृणा और पाप पर,
झूठ और क्रोध पर.
दम्भ और द्वेष पर,
कलुष सारे शेष पर,
जाति और धर्म पर,
भ्रष्ट इस तंत्र पर।
आओ मिलकर शमन करें
असत्य और अत्याचार का,
वासना और दुराचार का,
नयी ऊर्जा नव प्राण भर।
आओ चलों हरण करें
हिंसा और अकर्मण्यता की,
बेरोजगारी और कालाबाजारी की।
मन में एक आस लिए
राम पर विश्वास करें,
राम से ही चेतना,
नाम यही सत्य है,
रावण वैर विकार है,
आओ इसका दहन करें।
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
रचना : सुनीता सिंह सरोवर
देवरिया