एकमा में अब तक 421 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन के पर्चे
एकमा (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के एकमा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी डॉ0 सत्येन्द्र पाराशर के देखरेख में सोमवार को दूसरे दिन भी नामांकन का कार्य शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डॉ0 सत्येन्द्र पाराशर ने जगत दर्शन न्यूज़ को दूरभाष पर जानकारी दिया कि मुखिया, सरपंच, बीडीसी सदस्य एवम वार्ड सदस्य के पदों के लिए कुल 421 जन प्रतिनिधियों ने नांमाकन के पर्चे दाखिल किए। इस कार्य में पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी चौकसी बरती गई थी जिसमें महिला सबइन्स्पेक्टर भी ड्यूटी पर तैनात थीं। उक्त मौके पर सुधीर कुमार, सैयद अहमद, किसान सलाहकार अरुण कुमार सिंह एवम हरे राम आदि सैकड़ों निर्वाचन कर्मी उपस्थित थे।