"एकमा-ताजपुर-डुमाईगढ़ की सड़क निर्माण जल्द शुरू हो, अन्यथा मुख्य पथ जाम किया जाएगा "- निरंजन सिंह
एकमा-ताजपुर-डुमाईगढ़ सड़क बदहाल, निर्माण कब तक ?
माँझी (बिहार) संवाददाता राजीव सिंह: छपरा जिले के माँझी प्रखंड के एकमा-ताजपुर-डुमाईगढ़ की सड़क की स्थिति बिल्कुल दयनीय हो चुकी है। बारिश के बाद यहां पर लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। जगह-जगह गड्ढे बन चुके हैं। ताजपुर तथा माँझी,एकमा एवम सिसवन के पोषक क्षेत्र को रेल मार्ग से जोड़ने वाली यह प्रमुख सड़क है। प्रमुख डूमाईगढ़ घाट पर प्रतिदिन सिवान तथा गोपालगंज जिले से सैकड़ों लोग दाह संस्कार करने भी आते हैं।
इस संबंध में महाराजगंज लोकसभा स्वर्ण प्रकोष्ठ (जदयू) के प्रभारी निरंजन सिंह ने माननीय मुख्यमंत्री से पत्र के माध्यम से शिकायत किया है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि एक एकमा से लेकर डुमाईगढ़ घाट तक सड़क बनाने में भारी अनियमितता हुई है। इसकी सूचना ग्रामीण विभाग को लिखित रूप से दे दिया गया है। इसके लिए सरयू पार में दो-दो बार धरना प्रदर्शन हुआ। आश्वासन भी मिला, लेकिन आज तक कुछ भी सड़क नहीं बना। मुख्यमंत्री प्रवास के दौरान इस मामले को महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल एवं स्वयं निरंजन सिंह ने मुख्यमंत्री के समक्ष रखा था। मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद भी इस विभाग के अधिकारी कितने निरंकुश हो चुके हैं कि एक साल बीतने के बाद भी सड़क निर्माण का कार्य नहीं हो सका। इस रोड के ठेकेदार पर जांच कर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में फिर ऐसी कोई अनियमितता ना हो। 10 नवंबर तक सड़क का निर्माण कार्य चालू नहीं हुआ तो क्षेत्र की जनता के साथ माँझी-दरौली-गुठनी पथ जाम किया जायेग। उन्होंने अपने पत्र में पुनः विनती किया है कि एकमा से लेकर डुमाईगढ़ घाट तक दोनों साइड नाले का भी निर्माण कराने एवं भ्रष्ट अधिकारी और ठेकेदार पर कार्रवाई करने की कृपा करें।