💐 संदेश उत्सव का 💐
👌किरण बरेली👌
करवा चौथ व्रत अपने आप मे सम्पूर्ण सृष्टि की गाथा प्रस्तुत करती है। इसके बिना संसार का कोई उत्सव उद्भाषित हो, ऐसी हम कल्पना भी नही कर सकते हैं। आएं हम किरण बरेली जी के शब्दों में इसका उद्देश्य तथा इसकी गरिमा का पान करें।
मैं शुभ सुबह उत्सवों की
खुशरंगों का स्वर्णिम
संदेश बाँटने चली आयी हूँ।।
मैं उदितमान सूर्य के
सिंदूरी आभा से श्रृंगार
करने आयी हूँ।।
चूडियाँ खनक रही,
महावर सूर्ख करने आयी हूँ।
व्रत अनुष्ढानों का पावन दिवस में
भीगी रातों का मंगल मनाने आयी हूँ।।।
जीवन सफर साथ साथ चले
तुम हम बस हम रहे ं
कुछ ऐसी प्रीत की रीत
निभाने आयी हूँ।
👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌👌