छठपर्व नजदीक, माँझी की हालत खराब
माँझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: नवगठित नगर पंचायत माँझी की सरकारी पइनो का अतिक्रमण हो जाने के कारण पूरा नगर पंचायत क्षेत्र बारिश के पानी से अब भी जलमग्न है। नगर पंचायत की ज्यादातर सड़के पानी से भरे पड़े है। खासकर यदि माँझी बनवार पथ को देखा जाए तो उस पर तकिया व चौबाह स्थान से लेकर प्रखण्ड मुख्यालय तक जाने वाली सड़क तथा माली टोला से हसनअली बाजार को जोड़ने वाले पथ पर लगभग छह माह से तीन फीट तक पानी भरा हुआ है। लोकआस्था के महापर्व छठ अब निकट है। यहां पर छठव्रतियों के लिए घाघरा नदी तट तक जाने का यही एक रास्ता है और दुर्भाग्य की वो भी पूरी तरह से जलमग्न है। इस से अंदाजा लगाया जा सकता है कि छठव्रतियों को कितनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है! इस सम्बन्ध में अधिवक्ता बसन्त कुमार 'डब्लू' ने इस पर पहल करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री सहित बड़े बड़े आला अधिकारी जैसे मुख्य न्यायाधीश पटना, जिला पदधिकारी सारण तक से लिखित शिकायत किया है। उन्होंने अपने पत्र के माध्यम के द्वारा उपरोक्त सड़क से अविलंब पानी की निकासी कराने एवम पंचायत क्षेत्र की सफाई कराने की मांग की है। इसके बावजूद भी ठेकेदारों के द्वारा सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई। तत्पश्चात आवेदक अधिवक्ता ने कार्यपालक पदाधिकारी माँझी की कथित मिलीभगत से सफाई के नाम पर लाखों रुपये का गबन करने के विरुद्ध जाँच करने और कार्रवाई करने की गुहार लगाया है। जानकारी के अनुसार इसके पहले भी कई बार इनके द्वारा पइनो को अतिक्रमण से मुक्त करा कर पानी की निकासी हेतु जिला पदधिकारी सहित अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, छपरा से गुहार लगाई गई थी। इसके फलस्वरुप अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा शिकायतकर्ता के शिकायत का निवारण ससमय नहीं करने के आरोप में कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत माँझी के विरुद्ध अनुशासनिक कारवाई की अनुसंशा जिलाधिकारी, छपरा से की गई है। इन सब के बावजूद आज तक हाल वही का वही है। आज तक पानी की निकासी नहीं कराई गई है। इससे नगर पंचायत के लोगों तथा राहगीरों को परेशानियों का सामना तो करना ही पड़ रहा है साथ ही साथ आने वाले पर्व को लेकर स्थानीय छठव्रती होने वाले परेशानियों को लेकर चिंतित और परेशान है।