एसपी ने किया वार्षिक निरीक्षण, कहा वारंटी को जल्द गिरफ्तार किया जाए
एकमा (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण के आरक्षी अधीक्षक संतोष कुमार ने एकमा थाना का किया वार्षिक निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों को बेहतर मोनिटरिंग की दिए गए टिप्स। इस दौरान सारण एसपी ने जगत दर्शन न्यूज़ को एक भेंट वार्ता में जानकारी दिया कि वार्षिक निरीक्षण थाने का रख रखाव के विषय में जानकारी प्राप्त किया जाता है। साथ ही साथ क्षेत्र में अच्छे मोनिटरिंग के टिप्स भी दिए जाते है। आज के निरीक्षण में चौकीदार के कर्तव्य की पूर्ण जानकारी दी गई। एसपी ने पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हए कहा कि यदि गांव में कोई संदिग्ध व्यक्ति का आगमन होता है तो अविलंब इसकी सूचना थाने में दी जानी चाहिए। क्षेत्र के नौजवानों पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए क्योकि गलत राह पर चलने में नौजवान ही आगे होते है। अतः इन पर ध्यान दिया जाना चाहिए ताकि कोई अप्रिय घटना न घट सके। संबोधन के पश्चात पुलिस के जवानों द्वारा आरक्षी अधीक्षक को सलामी भी दी गई। इस निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी को लंबित मामलों में तेजी लाने तथा वारंटी को जल्द गिरफ्तार करने के लिए दिशा निर्देश भी दिए गए। उक्त मौके पर सैकड़ों पुलिस कर्मी उपस्थित थे।