शिक्षक संघ डीईओ से मिला, किया अविलंब वेतन भुगतान की मांग
गोपालगंज (बिहार) सिटी रिपोर्टर:
जिला प्राथमिक शिक्षक संघ गोपालगंज का एक प्रतिनिधिमंडल आयोजित जनता दरबार मे जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर जिले के शिक्षकों की समस्याओं का तीव्रता से निष्पादन करने, दीपावली तथा छठ पर्व के पहले वेतन भुगतान करने तथा प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी मांझा के विरुद्ध दिए गये आवेदन पर कृत कार्रवाई से संबंधित बातचीत हुई। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने संघ के प्रतिनिधियों को आश्वासन देते हुए कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का शीघ्र निष्पादन करने के लिये जिला शिक्षा विभाग प्रतिबद्ध है। अभी जिले में वेतन भुगतान हेतु पर्याप्त राशि नहीं है। राज्य से राशि प्राप्त होते ही शिक्षकों के वेतन का भुगतान अविलंब किया जाएगा। वहीं प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी मांझा से स्पष्टिकरण की मांग भी की गई। शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से छोटे लाल गुप्ता, रौशन कुमार व बंशीधर मिश्र मौजूद थे।