अर्चना देवी ने किया मुखिया पद के लिए नामांकन
एकमा (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह:
एकमा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी डॉ सत्येन्द्र पाराशर के समक्ष अतरसन पंचायत के विशाल सिंह के पत्नी अर्चना देवी ने मुखिया पद के लिए अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ नामांकन किया। नामांकन के पश्चात जगत दर्शन न्यूज़ को बताया कि मुझे हर समुदाय के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। चुनाव के बाद पंचायत में जो भी कार्य अधूरे हैं, मैं उन्हें जल्द ही पूरे कर लुंगी। वहीं विशाल सिंह ने बताया कि इस बार जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने पूरे बल के साथ जनता को आगे आने को कहा। वे अपने जीत के प्रति आश्वस्त होते हुए नारा भी दिए ' तख्त बदल दो, ताज बदल दो,
बेईमानों का राज़ वदल दो।
उक्त मौके पर प्रभात कुमार सिंह, चंद्रभूषण सिंह, संजीत कुमार सिंह, घुरल चौबे इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।