अब माँझी में नए तकनीक से होगी मोबाइल की रिपेयरिंग
माँझी(संवाददाता वीरेश सिंह): शुक्रवार को विजयादशमी के पावन अवसर पर माँझी मियापट्टी (सोनार पट्टी) में चन्दन मोबाइल टेलकम एवं चन्दन वीडियो मिकसिंग लैब का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर आमंत्रित तथा बाहरी लोगों के द्वारा मोबाइल की खरीददारी भी की गई।प्रतिष्ठान के संचालक चंदन कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में मोबाइल, लोगों की जरूरत का आवश्यक साधन बन गया है। रोज रोज नए टेक्नोलॉजी का विस्तार होता जा रहा है। इसकी जरूरत आज के समय हर व्यक्ति को है। इसके बिना लोगों के कई काम बाधित हो जाते है। मोबाइल टैक्नोलॉजी से आम आदमी दुनिया के किसी भी हिस्से में आपस में जुड़े सकते है। मोबाइल ने ही आज लोगों के बीच तथा शहरो की दूरियों को खत्म कर दिया है।
चन्दन कुमार ने अपने दुकान के बारे में बताया कि यहां पुराने मोबाइल का रिपेयरिंग आधुनिक तरीके से किया जाएगा। यह सुविधा माँझी में पहली बार दी जाएगी। दुकान में सभी प्रकार के मोबाइल भी उपलब्ध हैं। इस मौके पर उनके कर्मी सहित बड़ी संख्या में गण्यमान लोग मौजूद थे।