तारकेश्वर जी ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया
एकमा (बिहार) संवाददाता विरेश सिंह:
छपरा जिले के एकमा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी डॉ0 सत्येन्द्र पाराशर के समक्ष बलिया पंचायत के वार्ड नंबर 4 के वार्ड सदस्य के पद के लिए तारकेश्वर जी द्वारा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन का पर्चा दाखिल किया। उन्होंने जगत दर्शन न्यूज़ को बताया कि जीत के बाद मेरी पहला कार्य हर घर नल योजना को दुरुस्त करना होगा। सही समय पर आम जनता को शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराना होगा। उक्त मौके पर सैकड़ों समर्थक उपस्थित थे।