समाजसेवी राम नरेश ने किया मुखिया पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल
एकमा (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह:
छपरा जिले के एकमा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी डॉ सत्येन्द्र पाराशर के समक्ष एकसार पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी राम नरेश ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मुखिया पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया । उन्होंने जगत दर्शन न्यूज़ को बताया कि मुझे हर समुदाय के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। जीत के बाद सड़क, स्वास्थ्य, एवम स्कूल पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। वहीं उनके चाचा रमेश सजल ने कहा कि पूर्व मुखिया द्वारा कोई भी विकास का कार्य हुआ ही नहीं है। सिर्फ लूट खसोट ही उनके द्वारा किया गया है। उक्त मौके पर सैकड़ों पंचायत वासी मौजूद थे ।