भावी मुखिया प्रत्याशी उम्मीदवार सुनील तिवारी ने दिया जनता को संदेश
मशरक (धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट) : छपरा जिले के मशरक प्रखंड अंतर्गत सोनौली पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी व पूर्व सरपंच सुनील तिवारी ने मीडिया के माध्यम से सोनौली पंचायत के जनता जनार्धन को चुनावी माहौल को देखते हुए गुरुवार को जनता के नाम एक संदेश दिया।
भावी मुखिया सुनील तिवारी मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि वैसे प्रत्याशी का चुनाव करना चाहिए जो विगत कई वर्षों से सामाज सेवा किया हो और उसका समाज मे पकड़ हो। झूठ साँच का वादा न करता हो, जो समाज के उत्थान के लिए सभी जगह आवाज उठाता हो। उन्होंने कहा कि जनता यदि उन्हें मौका देती है तो सोनौली पंचायत का चौमुखी विकास कर वे आदर्श पंचायत बनाएंगे। विगत दस सालों में पंचायत स्तर पर किसी प्रकार का विकास नही हुआ है। उन्होंने कहा कि हम अपने पंचायत क्षेत्र में जा रहे है तो लोगो द्वारा सुनने को ऐसा ही मिल रहा है कि निवर्तमान मुखिया द्वारा क्षेत्र में किसी भी प्रकार का विकास नही हुआ है। रोड, नली, गली की स्थिति आज भी जर्जर बनी हुई है।
उन्होंने कहा कि हम अपने समर्थको के साथ वोट मांगने क्षेत्र में जाते है तो जनता मुझे अपार सर्मथन दे कर कह रही है कि इस बार सोनौली पंचायत के मुखिया सुनील तिवारी ही होंगे। जानकारी के अनुसार वे पूर्व में सरपंच भी रह चुके है। उन्होंने पुनः बताया कि जनता के अपार समर्थन व समर्थको के कहने पर ही मुखिया पद का चुनाव लड़ने का उन्होंने निर्णय लिया है। यही कारण है कि वोट मांगने जन सैलाब के साथ निकलते है तो लोग कहते है कि सोनौली पंचायत का विकास सुनील तिवारी ही करेंगे। क्योंकि यह पंचायत विकसित पंचायत नही है। बरसात के दिनों में गांव के रोड पर पानी ही पानी दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि जनता मुझे मुखिया बनाती है, तो शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में बढ़ चढ़ कार्य करेंगे।