वरीय पत्रकार ने किया पेट्रोल को बाय बाय, कहा
आम आदमी के आमदनी के बाहर हो गया अब पेट्रोल
माँझी(संवाददाता राजीव सिंह): छपरा जिले के माँझी प्रखंड के 'आज़' हिंदी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार एवम अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े वरीय पत्रकार वीरेश सिंह ने स्वयं संवाददाताओं को एक भेंट बार्ता में जानकारी दिया कि अपने देश मे पेट्रोल की बढ़ती कीमत को देखते हुए अब साइकिल ही चला कर रिपोर्टिंग करेंगे। प्रतिदिन का पेट्रोल खर्च अब आम आदमी के आमदनी से बाहर हो गया है।उनका यह निर्णय चाहे जैसा भी हो पर सेहत और स्वच्छ वातावरण के लिए यह निर्णय एक सराहनीय कदम है। इस कार्य को लोगों ने भी बहुत ही सराहनीय बताया।
साइकिल पर सवार होकर पत्रकारिता के लिए जाते हमारे जगत दर्शन न्यूज़ के मीडिया बंधुओं को बताया कि 'आज से 50 साल पहले के युग में जाने के लिए हमें विवस होना पड़ रहा है। आज से 20 वर्ष पहले मैं एवं मेरे एक साथी पत्रकार साइकिल से ही पत्रकारिता करने के लिए मांझी से महम्दपुर, फिर एकमा पहुचते थे। वहां एक जगह जुट कर अपने अपने कार्यालय में समाचार भेजने का कार्य किया करते थे। उस समय कोई समाचार आने जाने पर बहुत ही खुशी होती थी।' उक्त मौके मनीष सिंह, डॉ पशु पति नाथ, सुरेन्द्र सिंह, बब्लू सिंह इत्यादि दर्जनों लोग उपस्थित थे।